PPF से लेकर KVP तक... इन अकाउंट्स को कर दिया जाएगा फ्रीज

Update: 2025-07-18 18:39 GMT
PPF से लेकर KVP तक... इन अकाउंट्स को कर दिया जाएगा फ्रीज
  • whatsapp icon

 अगर आपने पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) या सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश किया है, तो सतर्क हो जाइए। डाक विभाग (Department of Posts - DoP) ने साफ किया है कि ऐसी योजनाओं के वे खाते जिन्हें मैच्योर होने के तीन साल बाद भी न तो बंद किया गया है और न ही आगे बढ़ाया गया है, उन्हें फ्रीज कर दिया जाएगा।

हर साल 2 बार होगी फ्रीजिंग प्रक्रिया

15 जुलाई 2025 को जारी नए निर्देशों के अनुसार, यह प्रक्रिया हर साल दो बार – 1 जनवरी और 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसका मतलब है कि हर साल 30 जून और 31 दिसंबर तक तीन साल की अवधि पूरी कर चुके खातों की पहचान की जाएगी और उन्हें फ्रीज कर दिया जाएगा।

किन योजनाओं पर लागू होगा नियम?

इस आदेश के दायरे में PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, TD (Term Deposit), MIS (Monthly Income Scheme), NSC (National Savings Certificate), KVP (Kisan Vikas Patra), RD (Recurring Deposit) और SCSS जैसे खाते शामिल हैं।

फ्रीज होने पर क्या होगा असर?

अगर आपका खाता फ्रीज हो जाता है, तो उसमें कोई भी लेनदेन संभव नहीं होगा। यानी आप न तो पैसे निकाल पाएंगे, न जमा कर पाएंगे, और न ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

फ्रीज हुए खाते को कैसे करें 'अनफ्रीज'?

खाता दोबारा सक्रिय करवाने के लिए खाताधारक को संबंधित डाकघर में जाकर अपनी पासबुक या प्रमाण पत्र के साथ KYC दस्तावेज (जैसे पैन, आधार, मोबाइल नंबर और पते का प्रमाण) और फॉर्म SB-7A जमा करना होगा।

Similar News