नवरात्रि पर सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आसमान छूते दामों से हिली जेबें

Update: 2025-09-22 13:01 GMT


भीलवाड़ा। नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही बाजारों में रौनक तो दिखी, लेकिन सोना-चांदी के दामों ने ग्राहकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। आज सोमवार को सोने की कीमतों में 1,000 रुपए और चांदी में 2,000 रुपए की तेज छलांग दर्ज की गई।

अब तक का सबसे ऊंचा भाव

सर्राफा बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, 10 ग्राम सोना 1,15,250 रुपए पर पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। वहीं चांदी 1 किलो के लिए 1,34,000 रुपए तक जा पहुंची है। सिर्फ एक साल में ही सोना 39 हजार और चांदी 47 हजार रुपए महंगी हो चुकी है। पिछले साल नवरात्रि पर सोना 75 हजार और चांदी 85 हजार रुपए प्रति किलो थी।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

विशेषज्ञों के अनुसार, सोना-चांदी की कीमतों में इस रिकॉर्ड तोड़ उछाल के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय और आर्थिक कारण हैं—

दुनिया के बड़े सेंट्रल बैंक लगातार सोना-चांदी खरीद रहे हैं।

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ ने व्यापार को प्रभावित किया है।

रूस-यूक्रेन युद्ध और इसराइल-हमास संघर्ष ने बाजार को अस्थिर किया है।

नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में राजनीतिक अस्थिरता भी असर डाल रही है।

अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे निवेशकों का भरोसा सोने-चांदी पर और बढ़ गया है।

एक महीने में 13% महंगा सोना, 17% महंगी चांदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते एक महीने में ही सोना 13 प्रतिशत और चांदी 17 प्रतिशत महंगी हो चुकी है। बावजूद इसके सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि भाव ऊंचे होने के बाद भी खरीदारी थमी नहीं है। नवरात्रि और त्योहारी सीजन में ग्राहकों का आकर्षण अभी भी सोने-चांदी की तरफ बना हुआ है।

Similar News