खुशखबरी, भर गया सरकार का खजाना;: GST कलेक्शन में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Update: 2025-01-01 16:14 GMT

नई दिल्ली। जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गत दिसंबर माह में जीएसटी संग्रह 1,76,857 करोड़ रहा जो वर्ष 2023 के दिसंबर माह के मुकाबले 7.3 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2023 के दिसंबर में 1.65 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह किया गया था। गत वर्ष के नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.82 लाख करोड़ किया गया था।

दिसंबर में भर गया सरकार का खजाना

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गत दिसंबर में सीजीएसटी के मद में 32,836 करोड़, एसजीएसटी के मद में 40,499 करोड़ तो आईजीएसटी के मद में 91,221 करोड़ रुपए वसूले गए। सेस के तहत 12,301 करोड़ रुपए वसूले गए।

जीएसटी वसूली में बढ़ोत्तरी

मंत्रालय के मुताबिक घरेलू स्तर पर जीएसटी की वसूली में 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही जबकि आयात के मद में जीएसटी वसूली में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गत दिसंबर में 22,490 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया।

Similar News