कभी सोचा है कि एक जोड़ी हील्स की कीमत किसी लग्ज़री बंगले या महंगी कार से भी ज्यादा हो सकती है? शायद नहीं! लेकिन दुनिया की सबसे महंगी हील्स की कीमत सुनकर वाकई में आपका दिमाग चकरा सकता है। इस हील को सिर्फ पहनने के लिए नहीं, बल्कि रॉयल्टी दिखाने के लिए बनाया गया है।
इस हील्स का नाम है "पैशन डायमंड शूज़ , जिसे मशहूर ब्रांड जाडा दुबई (Jada Dubai) ने डिज़ाइन किया है। यह ब्रांड अपने महंगे और शानदार फुटवियर डिज़ाइन के लिए जाना जाता है और यह शूज़ उनके सबसे लग्ज़री कलेक्शन में से एक है।
क्या है खास?
इस फुटवियर को सिर्फ आम मटीरियल से नहीं बल्कि शुद्ध सोने (Pure Gold) और कीमती हीरों (Diamonds) से सजाया गया है। इसका डिज़ाइन न सिर्फ आकर्षक है, बल्कि इसमें बेहद बारीकी से हीरों की डीटेलिंग की गई है।
हील्स का बेस गोल्डन है, जो इसे एक रॉयल लुक देता है। सबसे खास बात ये है कि इसके सेंटर में एक बड़ा हीरा जड़ा गया है और चारों ओर छोटे-छोटे हीरे लगाए गए हैं। इस डिज़ाइन में गोल्ड और डायमंड की चमक मिलकर इसे दुनिया का सबसे महंगा फुटवियर बनाते हैं।
क्या यह केवल शोपीस है?
बिलकुल नहीं। यह हील्स एक शोपीस नहीं बल्कि पहनने लायक है। इसका साइज़ यूरोपियन 36 है, लेकिन इसे कस्टमाइज़ कर किसी के भी नाप के हिसाब से बनाया जा सकता है। यह हील्स जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही स्टाइलिश पहनने में लगती है।
आखिर कितनी है कीमत?
इस फुटवियर की कीमत है 17 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 141 करोड़ रुपये। जी हां, एक जोड़ी सैंडल की कीमत इतनी है कि इससे एक शानदार बंगला, स्पोर्ट्स कारों का काफिला और विदेश यात्राएं आराम से की जा सकती हैं।
लेकिन इस कीमत को देखकर सिर्फ हैरानी नहीं, बल्कि तारीफ भी की जाती है क्योंकि इसमें की गई कारीगरी और इस्तेमाल किए गए कीमती रत्न इसकी कीमत को सही ठहराते हैं।
ऐसे डिज़ाइन्स लिमिटेड एडिशन में बनते हैं
‘जाडा दुबई’ जैसे लग्ज़री ब्रांड्स इस तरह के फुटवियर्स को लिमिटेड एडिशन में बनाते हैं ताकि ये खास और यूनिक बने रहें। इनकी मांग उन अमीर ग्राहकों के बीच रहती है जो फैशन और क्लास का प्रदर्शन करना चाहते हैं। अक्सर ऐसे फुटवियर्स किसी खास इवेंट्स या रेड कार्पेट लुक के लिए पहने जाते हैं।
बॉलीवुड दीवाज़ भी हैं दीवानी
ऐसी हील्स की दीवानी सिर्फ विदेशी सेलिब्रिटीज़ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी बेहद महंगे फुटवियर पहनना पसंद करती हैं। कई बार बड़े अवॉर्ड शोज़ या फैशन वीक में इन ब्रांड्स की झलक देखने को मिलती है।
'पैशन डायमंड शूज' एक ऐसी हील्स है जो सिर्फ पहनने भर के लिए नहीं, बल्कि शाही लाइफस्टाइल और अद्भुत क्राफ्ट्समैनशिप की मिसाल है। भले ही आम लोगों के लिए यह एक सपना हो, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस सपने को हकीकत बना सकते हैं – और पहन भी सकते हैं।
