सरसों तेल महंगा; दाल, अनाज और मीठे में मिलाजुला रुख

Update: 2025-06-29 12:33 GMT


 

नई दिल्ली  विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेज महंगा हो गया जबकि दाल-दलहन, अनाज और मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा सप्ताहांत पर 75 रिंगिट लुढ़ककर 3992 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.55 सेंट की गिरावट लेकर 52.67 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

Tags:    

Similar News