अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत

Update: 2025-06-28 18:19 GMT
अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत
  • whatsapp icon

भारत सरकार अब डिजिटल इंडिया मिशन को एक कदम और बढ़ाने जा रही है. इस साल अगस्त से डाक विभाग (India Post) की सेवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलने जा रहा है. अब आपको पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलने जा रही है. यानी अब डाकघर में UPI, QR कोड और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए आप पेमेंट कर सकेंगेफिलहाल डाकघरों में डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध नहीं है क्योंकि इनके खाते यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से लिंक्ड नहीं हैं. लेकिन अब डाक विभाग अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है जिसके बाद उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस में भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इससे कैश से पेमेंट करने की झंझट खत्म हो जाएगी.

ट्रायल रन शुरू हुआ

आपको बता दें कि इस सिस्टम की टेस्टिंग कर्नाटक सर्कल में शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी डाक सेवाओं में भुगतान के लिए डिजिटल सिस्टम लागू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और ग्राहकों की तरफ से आ रही शिकायतों की वजह से उसे बंद करना पड़ा था. लेकिन अब नए अपग्रेडेड सिस्टम के जरिए डाक विभाग इन तकनीकी खामियों को दूर करने का प्रयास में जुट गई है.

Tags:    

Similar News