जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने व्यापारिक संबंध पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से आयातित सेंधा नमक खासकर ‘हिमालयन पिंक सॉल्ट’ पर भी रोक लगा दी. यह फैसला पाकिस्तान के लिए न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी बड़ा झटका साबित हो रहा है.भारत में आता रहा है पाकिस्तान से सेंधा नमक
भारत लंबे समय से पाकिस्तान से सेंधा नमक आयात करता रहा है. यह नमक मुख्य रूप से पाकिस्तानी पंजाब के खेवड़ा की खदानों से निकालता है, जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सेंधा नमक की खदानों में से एक है. यहां करीब 30 प्रोसेसिंग यूनिट्स हैं. साल 2024 में पाकिस्तान ने करीब 3.5 लाख टन सेंधा नमक का निर्यात किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ डॉलर थी. इसमें से एक बड़ा हिस्सा भारत आता था.
भारतीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी
गनी इंटरनेशनल के निदेशक मंसूर अहमद ने बताया कि भारत में सेंधा नमक को प्रसंस्करण और पैकिंग के बाद स्थानीय उत्पाद के रूप में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता था. पहले जहां यह नमक भारत में 45 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिकता था. अब वही 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.