1 सितंबर से बदल रहे नियम: ITR, आधार, डाक सेवाओं और बैंकिंग में बड़े बदलाव
भीलवाड़ा: 1 सितंबर 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम आदमी के वित्तीय प्रबंधन, सरकारी सेवाओं और दैनिक जीवन को प्रभावित करेंगे। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि से लेकर आधार अपडेट, डाक सेवाओं और बैंकिंग नियमों तक, ये बदलाव हर किसी के लिए जानना जरूरी हैं।
1. आयकर रिटर्न की समय सीमा बढ़ी
आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इससे करदाताओं को 46 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। यह राहत उन करदाताओं के लिए है, जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है। हालांकि, ऑडिट वाले करदाताओं को 31 अक्टूबर 2025 तक रिटर्न दाखिल करना होगा।
2. यूपीएस से एनपीएस में स्विच की समय सीमा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) चुनने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। कम प्रतिक्रिया के चलते यह 90 दिन का विस्तार दिया गया है, जिससे कर्मचारी अपनी पेंशन योजना चुन सकें।
3. एसबीआई कार्ड के नए नियम
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1 सितंबर 2025 से कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियमों में बदलाव किया है। डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर लेनदेन करने पर लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, सेलेक्ट और प्राइम कार्डधारकों को अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
4. सावधि जमा (एफडी) योजनाओं में बदलाव
कई बैंकों की विशेष सावधि जमा योजनाएं 30 सितंबर 2025 को समाप्त हो रही हैं। इंडियन बैंक की 444 और 555-दिवसीय योजनाएं, साथ ही आईडीबीआई की सावधि जमा योजनाएं इस तारीख तक निवेश के लिए उपलब्ध हैं। निवेशकों को समय रहते फैसला लेना होगा।
5. डाक सेवाओं का स्पीड पोस्ट में विलय
भारतीय डाक सेवा ने 1 सितंबर 2025 से सभी घरेलू पंजीकृत डाक सेवाओं को स्पीड पोस्ट में विलय करने का फैसला किया है। अब कोई भी पंजीकृत डाक डिफॉल्ट रूप से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी जाएगी, जिससे डिलीवरी तेज और सुगम होगी।
6. मुफ्त आधार अपडेट की समय सीमा
UIDAI ने आधार विवरण अपडेट करने की मुफ्त सुविधा को 14 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। लोग अपनी पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज UIDAI की वेबसाइट पर अपलोड कर मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। समय पर अपडेट सुनिश्चित करने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है।
