चांदी 1200 और सोना 350 रुपये सस्‍ता

Update: 2025-02-28 17:31 GMT

ट्रंप ने कनाडा मैक्सिको पर 4 मार्च से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने के साथ चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दे दी है। इस बीच टैरिफ पर बार-बार बदलती घोषणाओं के बीच न्यूयार्क की वाल्ट में 600 टन सोना पहुंचाए जाने की खबरें भी बाजार में है।

naidunia_image

यह भी पढ़ें

Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाना शुरू, 10 टन जलाने में लगेंगे करीब 74 घंटेUnion Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाना शुरू, 10 टन जलाने में लगेंगे करीब 74 घंटे

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज

आज शाम आसमान में ग्रहों की परेड… एक साथ दिखाई देंगे शनि, बुध, नेप्च्यून, शुक्र, गुरु, यूरेनस और मंगल

आज शाम आसमान में ग्रहों की परेड… एक साथ दिखाई देंगे शनि, बुध, नेप्च्यून, शुक्र, गुरु, यूरेनस और मंगल

Indore BRTS: इंदौर में भी टूटेगा बीआरटीएस… HC के आदेश पर बोले महापौर भार्गव- कल से ही कर देंगे काम शुरू

Indore BRTS: इंदौर में भी टूटेगा बीआरटीएस… HC के आदेश पर बोले महापौर भार्गव- कल से ही कर देंगे काम शुरू

मुरैना में पार्षद पर फायरिंग, घर में घुसकर बचाई जान; समर्थकों के धरने के बाद 4 पर केस दर्ज

मुरैना में पार्षद पर फायरिंग, घर में घुसकर बचाई जान; समर्थकों के धरने के बाद 4 पर केस दर्ज

महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्‍वर धाम के लिए सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का अस्‍थाई स्‍टापेज

महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्‍वर धाम के लिए सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का अस्‍थाई स्‍टापेज

इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर शाम तक निवेशकों की लेवाली बेहद सुस्त रहने से दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में गिरावट जारी रही।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी की आज व्हाइट हाउस जाकर ट्रंप से मिलेंगे और मिनरल एग्रीमेंट पर सहमति देंगे। इस वजह से सोने और चांदी में मंदी सतत जारी है।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 30 डालर टूटकर 2860 डालर प्रति औंस और और चांदी वायदा 69 सेंट घटकर 31.11 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इसके चलते भारतीय बाजारों में भी मंदी का वातावरण सतत जारी रहा।

इंदौर में सोना केडबरी 350 रुपये घटकर 87200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1200 रुपये घटकर 95200 रुपये प्रति किलो रह गई।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 87200 सोना (आरटीजीएस) 87200 सोना (91.60) 79800 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 87500 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी चौरसा नकद 95200 चांदी आरटीजीएस 95000 चांदी टंच 95200 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1075 रु. प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 96400 रुपये पर बंद हुई थी।

Similar News