ट्राई अध्यक्ष लाहोटी का धोखाधड़ी वाले काल,संदेशों से निपटने में अन्य विनियाकों के सहयोग पर बल
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-26 06:22 GMT

नयी दिल्ली, दूरसंचार विनिमायक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए असुविधा पैदा करने वाले तथा धोखाधड़ी करने वाले स्पैम संदेशों और कॉलों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाए जाने की जरूरत पर बल दिया है। श्री लाहाेटी शुक्रवार को यहां ट्राई के मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्र के विनियामकों की संयुक्त समिति (जेसीओआर) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक के उद्घाटन भाषण में स्पैम संदेशों और धोखाधड़ी के लिए की जाने वाली काल के इस संबंध में जेसीओआर द्वारा की गई प्रगति तथा भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया।