थाने बयान देने गए युवक ने फांसी लगा दी जान
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-29 03:33 GMT
देवास : जिले के सतवास थाने में बयान देने गए युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली । युवक के खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी। इसकी जांच के चलते पुलिस ने युवक को बयान के लिए बुलाया था। बयान लिखने की कार्रवाई चल ही रही थी कि युवक ने अपने गमछे से खिड़की से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। यह देख पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया।
घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम 35 वर्षीय मुकेश लोंगरे निवासी मालागांव है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना परिसर के बाहर समाजजन जुटे, पुलिस पर आरोप भी लगाए। इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद देवास से सतवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।