धाकड खेडी गांव में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने बरडा में सरसों के खेतों से किया गिरफ्तार
अंता (कृपा शंकर )धाकडखेडी गांव में 2 जनवरी को 2025 को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुल्जिम गणेश मेवाडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी अंता दिग्विजय सिह ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि धाकडखेडी गांव में लडाई झगडे की सुचना मिली थी। सूचना पर पुलिस धाकडखेडी गांव में गणेश मेवाडा के घर पहुंची तो वहां पर उसकी पत्नी रिंकी मेवाडा की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली थी तथा पास में एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था। दोनो को एम्बुलेश द्वारा अन्ता अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक गौरव हाड़ा के भाई प्रियांशु हाडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू किया गया था। घटना के बाद से ही मृतका रिंकी मेवाड़ा का पति गणेश मेवाड़ा घटनास्थल से फरार था तथा मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। घटित टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। शक की सुई गणेश मेवाड़ा पर घूम रही थी। उन्होंने बताया कि तकनीकी विश्लेषण की सहायता से फरार गणेश मेवाड़ा को धाकड़ खेड़ी के पास बरडा में सरसों के खेतो से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुलाजिम ने दोनों की हत्या करना स्वीकार किया। मुल्जिम गणेश मेवाड़ा ने पूछताछ में बताया कि उसका विवाह 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी मेवाड़ा से हुआ था। शादी के बाद उसके दो बच्चे हो गए थे। लेकिन 1 साल से रिंकी का कोटा निवासी 20 वर्षीय गौरव हाड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव हाडा के रिश्तेदारी धाकड़ खेड़ी गांव में थी। जहां पर वह आता जाता रहता था रिंकी व गौरव दोनों गांव व कोटा मिलते रहते थे रिंकी मेरे से झूठ बोलकर उसे कोटा मिलने जाती थी कुछ दिनों से गौरव मुझे धमकी दे रहा था कि तेरी पत्नी को मैं ही रखूंगा। वह मेरे से बहुत प्यार करती है। यह बात मुल्जिम गणेश को काफी दिनों से अखर रही थी। 1 जनवरी को गौरव ने मुझे फोन करके बताया कि आज मैं तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं उस दिन गौरव उसके तीन साथी सूरज, ऋषि व कुणाल मोटर साइकिलों से रात को करीब 12:00 बजे गांव धाकड़ खेड़ी में आए। गौरव के तीन साथी गांव के बाहरी रुक गए तथा गौरव उनको बोल कर आया था कि मैं फोन करूं तो आप लोग गणेश के घर पर आ जाना मुल्जिम गणेश ने उसे दिन गौरव को करने का प्लान पहले से ही बना रखा था मुलजिम ने गौरव को फोन करके अपने घर बुलाया की आपस का मामला है हम दोनों बैठकर बात करेंगे। गौरव घर के अंदर गया तो पहले से ही तैयार गणेश ने घर में रखी धारदार हथियार से गौरव के सिर पर मार दी। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। रिंकी ने गौरव को बचाने का प्रयास किया तो गुस्से में पागल गणेश ने अपनी पत्नी को भी गर्दन व शरीर पर वार करके मौके पर ही मार दिया।