सांसद को गोली मारने की मिली धमकी

Update: 2025-01-05 17:57 GMT

 

वैशाली की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद को फोन पर धमकी दी गई है। सांसद के मोबाइल पर 8539019720 नंबर से कई बार धमकी भरी कॉल आई। अज्ञात व्यक्ति ने पहले गाली दी, फिर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। मामले में सांसद वीणा देवी ने सदर थाना में आवेदन दिया है। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि 'पुलिस मामले की जांच में जुटी है।' वहीं सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि 'वीणा देवी की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान पाया गया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने सांसद से बातचीत के दौरान फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। जांच की जानकारी सांसद को दे दी गई हैं। 

Tags:    

Similar News