देहव्यापार न करने पर शौहर ने बोला तीन तलाक..: . स्पा सेंटर का काम बताया. जेठ-देवर ने जबरन किया हलाला

Update: 2025-04-09 15:46 GMT
. स्पा सेंटर का काम बताया. जेठ-देवर ने जबरन किया हलाला
  • whatsapp icon

 आगरा। लखनऊ की महिला ने पिढौरा के प्राइवेट जिम्नास्टिक कोच पति पर देहव्यापार न करने पर निकाह के 15 दिन बाद तीन बार तलाक बोलने का आरोप लगाया है। उसने हलाला के नाम पर ससुर, जेठ, देवर और नंदोई द्वारा दुष्कर्म करने की भी   शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है।

लखनऊ की महिला ने थाना पिढौरा पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर 2023 को उनका निकाह जाकिर खान से हुआ था। ससुरालीजन ने जाकिर को सरकारी जिम्नास्ट कोच बताया था,जबकि वह गुरुग्राम मेंं निजी कोच की नौकरी करता था। निकाह के बाद शौहर ने अप्राकृतिक संबंध बनाए।

 

सास, नंद आदि ने ससुर का स्पा सेंटर का काम बताया और देह व्यापार में शामिल होने का दबाव बनाया। मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। देवर ने लाइसेंसी बंदूक की बट से सिर फोड़ दिया। गर्भवती होने पर पति और ससुरालियों ने लिंग परीक्षण कराया। बेटी होने पर जबरन दवा देकर गर्भपात करा दिया। 10 दिनों तक कमरे में बंद रखा। 15 दिन बाद पति ने तीन बार तलाक बोला और घर से जाने को कहा।

 

जानकारी पर मां ससुराल आई और समझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद पति और सास ने हलाला रस्म के नाम पर ससुर, जेठ, देवर और नंदोई से दुष्कर्म कराया। उनका मोबाइल पानी में डालकर खराब कर दिया।

सात माह तक चला इलाज

मार्च 2024 में माता पिता उन्हें लेकर मायके आए। सात माह तक इलाज चला। तीन अक्टूबर 2024 को मां के साथ ससुराल आई। रात में ससुर, देवर और जेठ ने जबरदस्ती की। मां ने पुलिस को बुला लिया तो आरोपितों ने पुलिस को गलत जानकारी देकर मामला शांत कराया। उनसे कई कागजों में हस्ताक्षर करवा लिए। इंस्पेक्टर पिढौरा हरीश शर्मा ने बताया कि पति समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News