संत की हत्या में कपड़ा कारोबारी सहित 4 गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्ञानलोक कालोनी कनखल स्थित श्रद्धा भक्ति आश्रम के संत महंत राम गोविंद दास के लापता होने का पुलिस ने पर्दाफाश कर उनकी हत्या के मामले में दिल्ली निवासी कपड़ा व्यवसायी, हरिद्वार के एक प्रापर्टी डीलर, एक साधु समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इन सभी ने आश्रम पर कब्जा कर उसे बेचने की नीयत से पूरी साजिश रची थी। उन्होंने हत्या के बाद शव को बोरे में रखकर उसे गंगा में बहा दिया। पुलिस के मुताबिक 10 करोड़ में आश्रम का सौदा कर मोटा मुनाफा कमाने की तैयारी थी।
बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है मास्टरमांइड अशोक
शनिवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी कपड़ा व्यापारी अशोक है, जो बाइक चोरी में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपितों ने पूरे सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया। वह आश्रम बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।