संभल में दिलों में सुलग रही थी चिंगारी, भांप न सके पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, अब तक 5 की मौत

Update: 2024-11-25 02:58 GMT


संभल में हुए बवाल को भांपने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चूक गए। मंगलवार को हुए जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से लोगों के दिलों में सुलग रही चिंगारी रविवार को जब टीम दोबारा सर्वे करने पहुंची तो शोला बन गई। जामा मस्जिद को जाने वाले रास्तों को बंद करना और दूसरे रास्तों पर बैरिकेडिंग की पुलिस की याेजना धराशायी हो गई। भीड़ के गुस्से से संभल झुलस गया और पांच लोगों की जान चली गई।संभल जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर का विवाद पर्दे के पीछे काफी दिनों चल रहा था, लेकिन इस विवाद में कानूनी प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी थी। 19 नवंबर को जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंच गया और कोर्ट ने कमीशन गठित कर रिपोर्ट मांगी तो मामला लोगों के बीच पहुंचा।

एक ही दिन में वाद दाखिल कर जामा मस्जिद का सर्वे करा दिया गया। उसी दिन मस्जिद जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया। वहीं 22 नवंबर को जुमे की नमाज अदा करने नमाजियों की भीड़ पहुंच गई। सभी को जामा मस्जिद में नमाज अदा करने का माैका नहीं मिला। करीब पांच हजार लोगों को वापस लाैटा दिया गया।पिछले पांच दिनों से चल रहे घटनाक्रम को लेकर लोगों में रोष बढ़ता गया, जिसे जिले के अधिकारी भांप नहीं पाए। रविवार को अचानक सर्वे करने टीम पहुंच गई तो गुस्सा भड़क गया और तोड़फोड़ व आगजनी हो गई। जुमे की नमाज शांतिपूर्वक निपटने के चलते रविवार को पुलिस ने बवाल से निपटने के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी।

पिछले पांच दिनों से संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर विवाद चल रहा था। नेता बयानबाजी भी कर रहे थे। पुलिस लोगों को मुचलकों में पाबंद भी कर रही थी, लेकिन बवाल को भांपने में अधिकारी नहीं बल्कि जिले से लेकर मंडल मुख्यालय तक का सूचना तंत्र भी फेल हो गया। रविवार जैसे बवाल का कोई इनपुट नहीं मिला था।

 हार से बौखलाए सपा नेताओं ने कराया बवाल

श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से बाैखलाए सपा नेताओं ने संभल में बवाल कराया। जो आग धधक रही है, वह शांत होनी चाहिए। लोगों को कानून का साथ देना चाहिए। जामा मस्जिद का जो सर्वे हुआ है, वह न्यायालय के आदेश पर हुआ है। कुछ लोग खुद को न्यायालय से ऊपर समझ रहे हैं।

सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात

बवाल होने के बाद सुरक्षा के लिहाजा से सैकड़ों सशस्त्र पुलिसकर्मी मस्जिद के चारों ओर तैनात कर दिए गए और कुछ आसपास के गली-मोहल्लों में मुस्तैद किए गए हैं। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया है कि सर्वे के दौरान कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एकत्र हुए। जिसके बाद उन्होंने बवाल किया। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Tags:    

Similar News