घूमते हुये बैंच पर बैठा युवक, थम गई सांसे, भीलवाडा रोडवेज बस स्टैंड के बाहर की घटना
भीलवाड़ा बीएचएन। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर घूमते हुये बैंच पर बैठने के बाद एक युवक की मौत हो गई। हालांकि युवक को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया। मृतक त्रिवेणी क्षेत्र का बताया गया है।
सुभाषनगर थाने के दीवान अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के बाहर एक युवक बैंच पर बैठा, जिसकी सांसें थम गई। आस-पास मौजूद लोगों के साथ ही पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। शव को पुलिस ने मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। दीवान सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान मंडी गुसाई त्रिवेणी निवासी रतन पुरी 27 पुत्र कैलाश पुरी के रूप में हुई है। परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह करवाया जायेगा। पुलिस का कहना है कि युवक वेल्डिंग कार्य करता था। हृदयघात से मौत की आशंका जताते हुये पुलिस ने बताया कि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सामने आयेंगे।