भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) शुक्रवार सुबह राधे नगर मैं अनूकंपा अपार्टमेंट के पीछे एक बोरे में लाश की सूचना पर पुलिस की परेड हो गई मौके पर बुरे को खोला गया तो उसमें मृत बछड़ा निकला।
जानकारी के अनुसार आज सुबह किसी ने सूचना दी की अनूकंपा अपार्टमेंट के पीछे बोर में लाश पड़ी है इस पर कोतवाली से एएसआई मदनलाल और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बोर से बदबू आ रही थी उसे खोल कर देखा तो सब चकित रह गए बोर में इंसान की नहीं बल्कि गाय के बछड़े की लाश निकली, समझा जा रहा है कि किसी ने अपने घर में मृत बछड़े को बोरे में बंद कर यहाँ फेक दिया