महादेव एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-मुंबई सहित 55 स्थानों पर छापेमारी

Jypur / नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जैपुर और मुंबई सहित देश के विभिन्न राज्यों में 55 स्थानों पर छापेमारी की।
राजधानी जयपुर के तार भी छत्तीसगढ़ की महादेव बैटिंग एप से जुड़ते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने बुधवार को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी की टीम सर्च कर रही है। टीम के साथ सेंट्रल फोर्स का जाब्ता भी तैनात किया गया है। जयपुर में ED की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर भी ED की करवाई हुई थी।
निशांत पिट्टी के ठिकानों पर भी छापेमारी
जांच एजेंसी ने ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग पोर्टल ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी के ठिकानों पर भी छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित 55 स्थानों पर छापेमारी की गई।
ठिकानों और दफ्तर पर भी छापेमारी
उन्होंने बताया कि यह ताजा छापेमारी इस मामले में अब तक जुटाए गए कुछ नए सबूतों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि ईजमाईट्रिप के चेयरमैन 39 वर्षीय पिट्टी के दिल्ली स्थित ठिकानों और दफ्तर पर भी छापेमारी की गई।