सावधान: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का खेल,पंजीकरण का लिंक, क्लिक करते ही खाते से निकले रुपये

Update: 2024-09-04 11:54 GMT

कौशांबी।पीएम आवास योजना में पंजीकरण का लिंक भेज वेरीफाई करने के लिए कहा। इसके बाद मोबाइल हैक कर बैंक खाते से रकम निकाल सैनी क्षेत्र के उदिहिन बुजुर्ग गांव के एक मोबाइल शॉप संचालक को 88 हजार रुपये का चूना लगा दिया। देर शाम खाता लाक कराने के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की। तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी।


उदिहिन बुजुर्ग निवासी नीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय बाजार में उसने एक मोबाइल शाप खोल रखा है। मंगलवार की दोपहर एक उसके मोबाइल पर एक लिंक अनजान नंबर से भेजा गया। जो पीएम आवास योजना नया पंजीकरण फर्म की लिंक थी। मैसेज के जरिए बताया गया कि लिंक को वेरीफाई कर लो।साइबर शातिर के झांसे में आने के बाद उसने जैसे की लिंक को इंस्टाल किया, मोबाइल हैक हो गया और शातिर ने धीरे-धीरे 12 बार में करीब 88 हजार रुपये खाते से पार कर दिए।cr

खाते से रकम निकलने का मैसेज देख युवक सन्न रह गया। बैंक पहुंच खाता बंद कराने के बाद थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Similar News