ईडी ने नकली समन रोकने के लिए क्यूआर कोड सत्यापन शुरू किया

Update: 2025-11-20 12:06 GMT


नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के नाम पर नकली समन भेजकर धोखाधड़ी और जबरन वसूली की बढ़ती घटनाओं के बीच अब ईडी ने समन की असलियत पहचानने के लिए नया सुरक्षा तंत्र लागू कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने आज अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ईडी अब ऐसे समन जारी करेगा जिनमें एक क्यूआर कोड और एक यूनिक पासकोड दर्ज रहेगा।

अब तक नकली ईडी समन बिल्कुल असली नोटिस की तरह तैयार करके भेजे जाते थे, जिससे आम नागरिकों के लिए उनकी सत्यता पहचानना मुश्किल हो जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए नए जारी किए गए समन को नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर सत्यापित कर सकेंगे। इसके अलावा आधिकारिक ईडी वेबसाइट पर जाकर भी नोटिस की जांच की जा सकेगी।

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ईडी किसी भी तरह की डिजिटल या ऑनलाइन गिरफ्तारी की प्रक्रिया नहीं करता है। साथ ही एजेंसी ने लोगों को आगाह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध नोटिस पर तुरंत कार्रवाई न करें, बल्कि पहले उसकी सत्यता जांचें।

ईडी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी समन या नोटिस पर भरोसा करने से पहले उसे अनिवार्य रूप से सत्यापित करें, ताकि वे उन लोगों का शिकार न बनें जो ईडी अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इस नई पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और नागरिकों का भरोसा मजबूत करना है।

Similar News