सटोरिए से 25 लाख वसूली 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, तीन सस्पेंड

Update: 2025-04-12 17:49 GMT
सटोरिए से 25 लाख वसूली   5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, तीन सस्पेंड
  • whatsapp icon

जयपुर   डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ   एक सटोरिए से 25 लाख रुपए लेने   आरोप  के ार्पो में मामला दर्ज किया हे 

पुलिस ने सटोरिए की रिपोर्ट पर डीएसटी साउथ के एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, बुधराम, राजेश चौधरी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है।

 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- परिवादी संदीप बच्यानी एक सटोरिया है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गई थी। संदीप ने शिकायत दी कि 5 पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन पैसा लिया है।सटोरिए से 25 लाख रुपए लेने की बात सामने आई है।

उन्होंने बताया- इस मामले में तीन कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन भेज दिया गया है।

Similar News