कॉलेज में एयरगन लेकर घुसी छात्रा ने जमकर मचाया हंगामा, की तोड़फोड़

By :  vijay
Update: 2025-04-07 13:37 GMT
कॉलेज में एयरगन लेकर घुसी छात्रा ने जमकर मचाया हंगामा,   की तोड़फोड़
  • whatsapp icon

सीकर जिले के रींगस कस्बे स्थित वेदांता पीजी महिला महाविद्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने अचानक एयरगन जैसी पिस्तौल निकालकर स्टाफ को धमकाया और कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह छात्रा अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है और वर्तमान में एमएससी की पढ़ाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने एयरगन से पूरे स्टाफ को एक कोने में खड़ा कर दिया और कॉलेज के सामान को नुकसान पहुंचाया। कॉलेज स्टाफ ने जैसे-तैसे खुद को सुरक्षित करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को शांत कर काबू में लिया।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा मानसिक रूप से परेशान लग रही थी। जब छात्रा से बात की तो उसने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन और स्टाफ पिछले कई दिनों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा।

Similar News