अब रेप और बच्चों से यौन शोषण करने वालों को ‘केमिकल कैस्ट्रेशन’ की सजा

Update: 2025-07-05 18:08 GMT
अब रेप और बच्चों से यौन शोषण करने वालों  को ‘केमिकल कैस्ट्रेशन’ की सजा
  • whatsapp icon

 इटली सरकार अब रेप और बच्चों से यौन शोषण करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून लाने जा रही है। इस कानून के तहत ऐसे अपराधियों को ‘केमिकल कैस्ट्रेशन’ की सजा दी जा सकेगी। यह एक दवा आधारित इलाज होता है। इसमें ऐसी दवाएं दी जाती हैं जो अपराधी का "हवस का भूत" यानि यौन इच्छा को बहुत कम कर देती हैं। यह इलाज पूरी तरह स्वैच्छिक यानी अपनी मर्जी से लिया जाएगा। यह वापस भी लिया जा सकता है यानी स्थायी नहीं होगा। अगर अपराधी यह इलाज स्वीकार करता है, तो उसे जेल की सजा में कुछ छूट दी जा सकती है। हाल के समय में इटली में कई बड़े यौन अपराध हुए हैं। खासकर बच्चों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं। इन मामलों के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।

  

Similar News