पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा , पति, बोला- पड़ोस के युवक के साथ थे संबंध इसलिए मार डाला

शहर के घनश्यामदास मार्ग पर बर्फ खाने के पीछे स्थित बाहरी कालोनी में शुक्रवार शाम को अनैतिक संबंधों को लेकर खालिद ने अपनी पत्नी आसमा (37) की गला दबाकर हत्या कर दी। वह घटना के चार घंटे बाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को खुद ही जानकारी दी। आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने घर में पड़ा शव बरामद कर जांच शुरू कर दी।
कबाड़ एकत्र करके बेचने का काम करने वाले खालिद ने 18 साल पहले पदड़ा गांव की आसमा से प्रेम विवाह किया था। उसके सात बच्चे हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा रहने लगा था। खालिद शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव मकान के अंदर पड़ा हुआ है।
उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी आसमा के पड़ोस के ही एक युवक से अनैतिक संबंध थे। दस दिन पहले उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। उसने अपनी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शुक्रवार को अनैतिक संबंधों को लेकर पत्नी के साथ कहासुनी हो गई और दोपहर करीब तीन बजे उसकी हत्या की।
इसके बाद बागपत कोतवाली पुलिस आरोपी खालिद को लेकर उसके मकान में पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि अनैतिक संबंधों को लेकर पति ने पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।