देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मिलेगी TB और HIV Test की सुविधा

Update: 2025-01-02 17:09 GMT

नई दिल्ली। लद्दाख के सुदूरवर्ती गांवों से लेकर अंडमान निकोबार तक, गुजरात से अरुणाचल प्रदेश के सामावर्ती गांवों तक देश के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी, मलेरिया, एचआईवी, सिफलिस सहित नौ बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इन बीमारियों की जांच के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच की सुविधा मिलेगी। समय से बीमारी का पता चलने से इलाज भी जल्द शुरू हो सकेगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने नेशनल इसेंन्सियल डायग्नोस्टिक लिस्ट (एनईडीएल) का संशोधित संस्करण प्रस्तावित किया है। इसमें नौ बीमारियों के नाम शामिल हैं।


मसौदे के अनुसार डायबिटीज, मलेरिया, टीबी, एचआइवी और सिफलिस सहित नौ बीमारियों की जांच की सुविधा ग्राम-स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इसमें कहा गया है कि ग्राम-स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर इन नौ बीमारियों की जांच के साथ ही हेपेटाइटिस बी की जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। एनईडीएल के मसौदे पर विभिन्न हितधारकों से फीडबैक और सुझाव मांगे गए हैं।

Similar News