हैदराबाद दुबई से हैदराबाद आ रही एअर इंडिया की उड़ान में एक यात्री पर एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
आरजीआई हवाई अड्डे थाने के निरीक्षक कंकैया समापथी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी केरल का रहने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उस पर आरोप है कि उसने सेवा देते समय महिला फ्लाइट अटेंडेंट को छुआ। चालक दल ने देखा कि यात्री नशे की हालत में था। उड़ान के हैदराबाद पहुंचने पर ग्राउंड स्टाफ और कप्तान को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद चालक दल ने शिकायत दर्ज कराई और यात्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया।
विमान के उतरने के बाद यात्री ने दावा किया कि उसका पासपोर्ट सीट के पास कहीं खो गया था। जब चालक दल के सदस्य ढूंढने पहुंचे, तो उन्हें वहां एक नोट मिला, जिसमें अश्लील और अपमानजनक टिप्पणियां लिखी थीं। बताया गया कि ये टिप्पणियां चालक दल की सदस्यों को लक्ष्य बनाकर लिखी गई थीं।
चालक दल की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (किसी महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) और धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीजीसीए ने इस साल जून में ऐसे अनुशासनहीन यात्रियों की रिपोर्ट करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे। डीजीसीए ने कहा था कि ऐसी घटनाओं की जानकारी उड़ान सुरक्षा प्रमुख या कैबिन सुरक्षा निदेशक को 12 घंटे के भीतर ईमेल से भेजनी होगी और विस्तृत रिपोर्ट विमान के लैंड होने के 24 घंटे के भीतर जमा करनी होगी।
