UIDAI का नया मोबाइल एप लॉन्च — अब आधार कार्ड रहेगा फोन में, वेरिफिकेशन होगा UPI जितना आसान
नई दिल्ली। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देशभर के आधार धारकों के लिए एक नया और आधुनिक डिजिटल आधार मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप पूरी तरह से नया इंटरफेस और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आया है, जो पुराने mAadhaar ऐप से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित है।
इस नए एप के जरिए अब नागरिकों को भौतिक आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनका ई-आधार हमेशा मोबाइल में सुरक्षित रहेगा। UIDAI का दावा है कि इस ऐप में वेरिफिकेशन प्रोसेस को इतना सरल बनाया गया है कि यह UPI पेमेंट की तरह ही फास्ट और सिक्योर होगा।
---
🔹 नए एप की खास बातें
📱 1. फोन में कैरी करें आधार
अब आप अपना ई-आधार डिजिटल रूप में मोबाइल में रख सकते हैं। पहचान दिखाने के लिए कार्ड या फोटो कॉपी की जरूरत नहीं होगी।
🧑💻 2. फेस स्कैन से होगी ID शेयरिंग
यूजर अपनी पहचान फेस स्कैन करके शेयर कर सकेगा। जैसे UPI में पिन या OTP दर्ज करना होता है, वैसे ही यहां फेस स्कैन से सुरक्षित वेरिफिकेशन होगा।
🔒 3. सिक्योर लॉगिन
एप में लॉगिन करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को आपके आधार डेटा तक पहुंच नहीं मिलेगी।
🌐 4. मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट
एप को हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण और गैर-अंग्रेजी उपयोगकर्ताओं को भी सुविधा होगी।
🚫 5. ऑफलाइन मोड
इंटरनेट न होने पर भी आप अपना ई-आधार देख सकेंगे, जिससे नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में भी यह उपयोगी रहेगा।
👨👩👧 6. एक फोन में 5 आधार प्रोफाइल
यूजर्स एक ही मोबाइल में 5 आधार प्रोफाइल जोड़ सकते हैं। यानी एक परिवार के सभी सदस्यों के आधार एक ही ऐप में स्टोर किए जा सकेंगे।
-
