श्री पदम प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर सभी प्रतिमाओं का महा मस्तकाभिषेक , निर्वाण लाडू चढ़ाया।

Update: 2025-02-16 11:24 GMT

भीलवाड़ा, 16 फरवरी- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्री पदम प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया।

प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः बड़े बाबा मुलनायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर108 रिद्धि मत्रों से श्रावकों ने महामस्तकाभिषेक किया।

चांदमल जैन एवं लक्ष्मीकांत जैन ने पदम प्रभु भगवान, पंकज पहाड़िया ने आदिनाथ भगवान पूनम चंद सेठी ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। तथा अन्य प्रतिमाओं पर भी शांतिधारा की गई l निर्वाण कांड का पाठ कर श्री पदम प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण का सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। बधाई गीत के साथ महिलाओं ने नृत्य किया।

पदम प्रभु भगवान की पूजा- अर्चना कर अर्ग समर्पण किये।

इस अवसर पर कई धर्मालूगण उपस्थित थे। सायकाल: 6:45 बजे जिनेंद्र देव की आरती कर 48 रिद्धि मंत्र से दीपों द्वारा भक्तांबर की महाआरती कर णमोकार मंत्र का पाठ किया गया ।

Similar News