नौगांव सांवलिया सेठ मंदिर में मनाया फागोत्सव, बही भजनों की बयार
By : भारत हलचल
Update: 2025-03-16 11:14 GMT
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में होली के उपलक्ष में तीन दिन तक फाग महोत्सव मनाया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि फाग उत्सव में रायला, विजय सिंह पथिक नगर व शहर से पहुंचे भक्तों ने भगवान को फूलों से होली खिलाई और भजनों पर जमकर नृत्य किया। होली के उपलक्ष में भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर ने किया। इससे पूर्व पूर्णिमा पर भगवान का दूध से अभिषेक किया गया। महा आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण जारी रहा।