भीलवाड़ा देशभक्ति और आस्था का महासंगम:: दीपावली की पूर्व संध्या पर भारत माता की महाआरती और महाकाल की भस्म आरती का भव्य आयोजन

Update: 2025-10-20 10:35 GMT


भीलवाड़ा: शहर में दीपावली के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर भीलवाड़ा शहर देशभक्ति और शिव भक्ति के अनूठे रंग में रंग गया। सीताराम मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत माता की महाआरती और महाकाल की भस्म आरती का शानदार आयोजन किया गया।

सीताराम जी की बावड़ी चौराहा स्थित मार्केट में आकर्षक लाइटिंग और टेंट डेकोरेशन के बीच हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

उज्जैन की तर्ज पर महाकाल आरती और फायर शो

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज पर की गई महाकाल की भस्म आरती रही। महाकाल आरती टीम ने ढोल, मंजीरे और ताशों की पारंपरिक धुन पर महाकाल शैली में आरती की प्रस्तुति दी, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।

आरती के दौरान फायर शो का रोमांचक प्रदर्शन भी किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

सांसद ने किया भारत माता का वंदन

इस धार्मिक और राष्ट्रीय कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने भारत माता की आरती कर सभी उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।

महाआरती में बड़ी संख्या में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया कि भीलवाड़ा में आस्था और राष्ट्रप्रेम का संगम हर पर्व पर नए उत्साह का संचार करता है।

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा