निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को

By :  vijay
Update: 2024-08-31 09:05 GMT

राजेश शर्मा धनोप। जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी भीलवाड़ा व मालवांचल के सुप्रसिद्ध आँख के अस्पताल गोमाबाई नेत्रालय एवं मन्दिर श्री धनोप माता ट्रस्ट के सहयोग से विशाल निःशुल्क आँख जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार 01 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तोदी धर्मशाला धनोप माता मन्दिर पर आयोजित होगा। शिविर में मोतिया बिन्द जांच, नजर एवं चश्मे की जांच, काला मोतिया की जांच, नजर चश्मे काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की निःशुल्क जांच। निःशुल्क मोतियाबिन्द, कालापानी ऑपरेशन की सुविधा।

नैत्रालय में जाने व लाने की निःशुल्क सुविधा। ठहरने, बिस्तर, भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था। सहायकों हेतु ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था। ऑपरेशन पश्चात एक सप्ताह व एक माह बाद पुनः निःशुल्क परीक्षण की सुविधा। बीपीएल कार्ड धारकों के लिये निःशुल्क नजदीक के चश्मे। शिविर के दोरान आवश्यक दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। अरुण कुमार व्यास ने बताया कि आयोजक अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत, सचिव रमेशचन्द्र पंडा, (श्री मंदिर धनोप माता ट्रस्ट) समाज सेवक सत्यनारायण तोदी (तोदी धर्मशाला धनोप माताजी) होंगे। मरीज शिविर के दौरान आधार कार्ड / बीपीएल कार्ड/मोबाईल अवश्य साथ में लेकर आवें।

Similar News