महावीरी पताको के साथ रामनवमी पर निकला जुलुस

Update: 2024-04-17 13:46 GMT

हमीरगढ़ 

बुधवार को रामनवमी का त्योहार सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। कस्बे मे युवाओ की ओर से महावीरी पताको के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलुस तालाब की पाल काशी विश्वनाथ मंदिर से रवाना हुआ जो मस्जिद चौक, सदर बाजार,होली चौक, तेली गली होते हुए तालाब की पाल सम्पन्न हुआ l जुलूस के दौरान जगह - जगह पर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष जुलुस मे काफ़ी कम भीड़ रही l कस्बे के युवाओं द्वारा जुलूस के दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से हिडन मोबाइल के माध्यम से रामनवमी जुलूस की निगहबानी की जा रही थी। डिप्टी श्याम सुंदर विश्नोई, थाना प्रभारी दिलीप सिंह,अंचल अधिकारी नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर क्षेत्र में गश्त करते देखा गया। रामनवमी जुलूस के दौरान जगह - जगह समाज सेवियों की ओर से जलपान व शीतल पेय आदि की व्यवस्था की गई थी। आतिशबाजी के साथ जुलूस का समापन किया व प्रसाद वितरण किया गया

Similar News