मेहंदी फंक्शन में दिखें सबसे अलग, पहनें ये खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स

Update: 2025-02-01 21:20 GMT

शादी के फंक्शन्स में अलग और खूबसूरत लगने के लिए ऑउटफिट सेलेक्ट करना अक्सर मुश्किल हो जाता है.यदि आप भी मेहंदी सेलिब्रेशन के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑउटफिट की तलाश में हैं तो हम आपके लिए कुछ आकर्षक और फैशनेबल ऑउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको मेहंदी सेलिब्रेशन में खूबसूरत और फैशनेबल लुक देंगे.

प्रिंटेड कॉर्ड सेट : अगर आप कुछ कम्फर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो कॉर्ड्स सेट आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहेगा. इस तरह के आउटफिट्स में आप बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेंगी. मेहंदी फंक्शन के लिए आप प्रिंटेड कॉर्ड्स सेट या फिर कॉन्ट्रास्टिंग टॉप के साथ बॉटम वियर चुन सकती हैं. अपने लुक को और भी निखारने के लिए आप वेस्टर्न ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं जो आपके स्टाइल को और आकर्षक बनाएगी.

फ्लोरल लहंगा : अगर आप मेहंदी के सेलिब्रेशन में स्टाइलिशट लहंगा  पहनना चाहती है तो फ्लोरल प्रिंट का लहंगा इस दिन के लिए सबसे अच्छा होगा. इसमें आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी और आपको यह फ्रेश लुक देगा. आप हल्का हरा या ब्लू रंग के लहंगे को ट्राई कर सकती हैं. फ्लोरल लहंगे के साथ फ्लावर ज्वेलरी बेस्ट रहेगा.

कुर्ती प्लाजो : अपने कुर्ती प्लाजो को एक मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं और इसे मेहंदी के दिन पहन सकती हैं. यह आपको पारम्परिक लुक के साथ ट्रेंडी लुक देगा. इस ऑउटफिट के साथ आप हेवी ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं.

धोती पैंट टॉप : अगर आप इस दिन को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में स्टाइलिश और आरामदायक लुक चाहती हैं तो धोती कट पैंट के साथ टॉप ट्राई करना बिल्कुल सही रहेगा. यह आउटफिट आपको एक यूनिक और खूबसूरत लुक देगा. आप इसके साथ कॉन्ट्रास्ट जैकेट भी पहन सकती हैं जो आपके लुक को और भी निखारने का काम करेगा.

Similar News