महिलाओं की दायीं आंख फड़कने का मतलब, बढ़ सकती है मुसीबत, जानें इसके संकेत और उपाय

By :  vijay
Update: 2025-02-21 23:00 GMT
महिलाओं की दायीं आंख फड़कने का मतलब, बढ़ सकती है मुसीबत, जानें इसके संकेत और उपाय
  • whatsapp icon

आंख फड़कना एक सामान्य घटना है जो कभी भी किसी के साथ हो सकती है. लेकिन ज्योतिष और समुद्रशास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों का फड़कना भविष्य से जुड़ी घटनाओं का संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं की आंखों के फड़कने से घर में कुछ अच्छा या कुछ अशुभ घटनाएं भी घटती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं की दायीं आंख का फड़कना शुभ होता है या अशुभ और इस स्थिति में क्या-क्या घटनाएं घट सकती हैं.

 

महिलाओं की दायीं आंख का फड़कना

कुछ लोगों का मानना है कि महिला की दायीं आंख के फड़कने का मतलब होता है उनके परिवार में कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है. यह भविष्य में परेशानियों का सामना करने का संकेत हो सकता है. दायीं आंख के फड़कने को कुछ लोग अपशकुन मानते हैं और इसके अनुसार महिलाओं को आने वाले समय में घर या कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

दायीं आंख फड़कने पर होने वाली घटनाएं

दायीं आंख का फड़कना मानसिक तनाव, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या पारिवारिक एवं कार्यस्थल पर झगड़े का संकेत दे सकता है.

इसके परिणामस्वरूप आपके काम अटक सकते हैं या अधूरे रह सकते हैं.

नकारात्मक विचार, बुरी नजर या अप्रिय घटनाएं घट सकती हैं.

दायीं आंख का फड़कना एक अशुभ संकेत माना जाता है और इसे कठिनाइयों का संकेत माना जाता है.

दायीं आंख फड़कने पर उपाय

सबसे पहले आप अपनी आंखों पर गंगाजल छिड़क सकते हैं और भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं.

दूसरा उपाय है हनुमान जी का स्मरण करना और हनुमान चालीसा का पाठ करना क्योंकि इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है.

तीसरा उपाय किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराना भी अशुभ संकेतों के प्रभाव को कम कर सकता है.

दायीं आंख फड़कने पर सफेद चीजें जैसे चावल, दूध, या सफेद कपड़े दान करना शुभ माना जाता है.

तुलसी के पत्तों को चबाने से भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का विश्वास है.

Similar News