महाशिवरात्री पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जा रहे हैं दर्शन करने तो यहां भी जाएं घूमने

By :  vijay
Update: 2025-02-22 20:50 GMT

महाशिवरात्री का त्योहार बुधवार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है. ये पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप भगवान शिव के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा सकते हैं. गोदावरी नदी के तट पर बसा हुआ नासिक महाराष्ट्र के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में है.

आपको बता दें कि यहां हर 12 साल में कुंभ का मेला भी लगता है. यहां आप ब्रह्मगिरी पर्वत पर जाकर ट्रेकिंग का मजा भी ले पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि नासिक में आप भगवान शिव के दर्शनों के अलावा किन-किन जगहों पर घूम सकते हैं.

पंचवटी

अगर आप नासिक घूमने जा रहे हैं तो पंचवटी जरूर जाएं. यह जगह त्रेतायुग के ज़माने से प्रसिद्ध जगह रही है. ऐसा माना जाता है कि अपने 14 वर्षों के वनवास के समय भगवान राम, पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहीं पर ही ठहरे थे. उसके बाद ही यह जगह काफी फेमस हो गई.

दूधसागर झरना

दूधसागर झरने के पैनारोमा नज़ारे कैमरे में कैद करने के साथ ही अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए भी बहुत अच्छे हैं. मॉनसून के सीजन में तो हर झरना अपने शबाब पर होता है, तो दूधसागर का दूध सा सफेद पानी इस जगह को और सुंदर बनाने के लिए काफी है.

कालाराम मंदिर

पंचवटी की धार्मिक जगहों में घूमने की लिस्ट में आप कालाराम मंदिर और सीता गुफा भी जा सकते हैं. माना जाता है कि यहां भगवान राम की मूर्ति 2000 साल से भी पुरानी है. इस मंदिर को राष्ट्रकूट वंश ने 7वीं से 11वीं सदी के बीच बनवाया है. यह भी कहा जाता है कि मुगलों ने इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मंदिर के ब्राह्मणों ने यहां की पवित्र मूर्ति को अपनी कोशिशों से बचा लिया.

ब्रह्मगिरी पर्वत

वहीं, त्र्यंबकेश्वर मंदिर से थोड़ी ही दूर पर ब्रह्मगिरी पर्वत पर भी ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं. पवित्र गोदावरी नदी का उग्दम क्षेत्र भी यही है. यहां आप एडवेंचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Similar News