मन में उठ रहे हैं बुरे विचार, तो याद रखें नीम करोली बाबा की ये बातें

Update: 2025-02-23 00:00 GMT

नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संत, योगी और गुरु थे. उनका जीवन भक्ति, साधना और सेवा भाव से प्रेरित था. वे अपने अनुयायियों को भगवान के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को बनाए रखने का उपदेश देते थे. वे भक्ति, सेवा और प्रेम पर उपदेश दिया करते थे. उनका मानना था कि भगवान के प्रति सच्चे प्रेम और भक्ति से ही मुक्ति प्राप्त होती है. वे हमेशा अपने अनुयायियों को भक्ति की भावना में लीन रहने की सलाह दी. उनकी बातें आज भी अनुयायियों का मार्गदर्शन करती हैं. ऐसे में जब जिंदगी जीना आसान न लगे, तो नीम करोली बाबा की बताई ये बातें ध्यान में रखें. ये बातें आपको हिम्मत देने के साथ जीवन को एक नई दिशा प्रदान करेंगी.

नीम करोली बाबा कहते थे कि सब कुछ भगवान का है, हम केवल उनके सेवक हैं. ऐसे में अगर आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं, तो इस बात को ध्यान में रखें.

नीम करोली बाबा के अनुसार, सबसे प्यार करो, सबकी सेवा करो, सच बोलो और भगवान को याद रखो.

नीम करोली बाबा कहा करते थे कि जब आदमी बीमार होता है, किसी दर्द में होता है या फिर किसी दाह संस्कार से वापस लौटकर आता है, तो वह वास्तविक जिंदगी की कई सच्चाइयों से सामना करता है.

नीम करोली बाबा के मुताबिक, अगर आप ईश्वर पर विश्वास रखेंगे, तो वह आपका ध्यान रखेंगे.

नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति का घमंड ही उसके सारे दुखों की वजह बनता है. ऐसे में व्यक्ति को किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए.

अगर आप दुनिया में हर इंसान से प्रेम करेंगे, तो आपके आधे से ज्यादा कष्ट और दुख समाप्त हो जाएंगे.

Similar News