तस्करी में लिप्त कांस्टेबल बर्खास्त, सरकारी आवास से बरामद हुआ था अवैध अफीम डोडा चूरा

Update: 2024-05-28 15:16 GMT

 बांसवाड़ा  ।  सरकारी आवास में अवैध रूप से डोडा चूरा  रखने के आरोप में गिरफ्तार पुलिस कांस्टेबल सुनिल विश्नोई को विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में आरोपी कांस्टेबल, उसकी पत्नी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

SPहर्षवर्धन अग्रवाल ने मंगलवार शाम प्रेस वार्ता में बताया कि गत शुक्रवार को पाली जिले के गुडा एन्दला थानाधिकारी ने सूचना दी थी कि बांसवाड़ा से जोधपुर जा रही बस के खलासी श्रवण पिता भंवरलाल बेनीवाल निवासी मीठडीया, बीकानेर के कब्जे से अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ था। श्रवण अफीम डोडा चूरा बांसवाड़ा में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुनिल पिता बिरमाराम विश्नोई से खरीदकर ले गया था। इसके बाद पुलिस दल ने मुख्य डाकघर के पीछे पुलिस आवासीय कॉलोनी में कांस्टेबल सुनिल के क्वार्टर की तलाशी में 22 किलो 190 ग्राम अवैध डोडा चूरा एवं 2 किलो 980 ग्राम डोडा चूरा का पाउडर बरामद किया था। मामले में यह सामने आया था कि कांस्टेबल सुनिल की पत्नी गुड्डी अवैध डोडा चूरा का भंडारण एवं बेचने में सहयोग करती थी तस्करी के इस धंधे में सुनिल का सहयोग करने वाले सहीराम पिता भेपाराम निवासी गोदावास कला, कालुराम पिता ओमाराम निवासी डोली खूर्द थाना कल्याणपुर, बाडमेर व डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाले मुकेश पिता राधेश्यामदास बैरागी निवासी जैठाणा, थाना कालुखेडा रतलाम, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था। कांस्टेबल सुनिल को गिरफ्तारी के बाद निलंबित किया था। मंगलवार को  बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए।

Similar News