गंगरार में बनेगा फर्टिलाइजर प्लांट, 12 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे भूमि-पूजन
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में हिंदुस्तान जिंक अब फर्टिलाइजर प्लांट स्थापित करने जा रहा है। प्लांट के निर्माण की शुरुआत 12 दिसंबर को होगी, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भूमि-पूजन करेंगे। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम गंगरार, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, डीएसपी गंगरार, डीएसपी ग्रामीण, गंगरार और चंदेरिया थाना प्रभारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश और निकास मार्ग सहित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। सुनिश्चित किया जा रहा है कि भूमि-पूजन कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।