जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार दोपहर सिरोही के भीमराव अंबेडकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को जयपुर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने गिरफ्तारी के बाद उनके घर और ऑफिस दोनों जगह तलाशी शुरू कर दी है।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी के एडीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि जयपुर टीम को एक परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल मेस का ठेकेदार है। आरोप था कि बिल पास करने और ठेके के नवीनीकरण के बदले प्रिंसिपल श्रवण मीना लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे और दबाव बना रहे थे।
सत्यापन के दौरान सामने आए तथ्य
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया। सत्यापन में स्पष्ट हुआ कि प्रिंसिपल ने 50 हजार रुपए की मांग की है। इसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना तैयार की और परिवादी को रकम देकर आरोपी प्रिंसिपल से संपर्क करवाया गया।
राजापार्क में लिया गया रंगे हाथों
रिश्वत की राशि लेने के लिए प्रिंसिपल ने परिवादी को जयपुर के राजापार्क बुलाया। एसीबी की टीम पहले से ही वहां घेराबंदी किए बैठी थी। जैसे ही प्रिंसिपल ने 50 हजार रुपए स्वीकार किए, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उनके आवास और कार्यालय पर तलाशी की कार्रवाई जारी है।
एसीबी का कहना है कि रिपोर्ट तैयार होते ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
