भांजे की शादी में 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपए का मायरा, 6 मामाओं और नाना ने मिलकर भरा — जिले में पहली बार इतनी बड़ी राशि

Update: 2025-12-11 15:15 GMT


भरतपुर

बयाना में हुई एक शादी में मायरे की रस्म ने पूरे इलाके में चर्चा पैदा कर दी। भांजे की शादी में ननिहाल पक्ष ने 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपए नकद भात (मायरा) भरा। परिजनों का दावा है कि भरतपुर जिले में इतनी बड़ी राशि का मायरा पहली बार भरा गया है। इस रस्म में 6 मामा और नाना शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार सिकंदरा निवासी एडवोकेट मनोज पटेल के भतीजे प्रवीण सिंह (27) की शादी गुरुवार को बयाना में हुई। दूल्हा प्रवीण लखनऊ के PJI में नर्सिंग ऑफिसर है। दुल्हन करौली जिले के बड़ा गांव खटाना की रहने वाली रेखा (24) है। मायरे का कार्यक्रम 10 दिसंबर को आयोजित हुआ।

प्रवीण के 6 मामा — वेदराम, सुग्रीव, भीम सिंह, बनय सिंह और दो अन्य मामा — नाना रंजन पटेल के साथ पहुंचे और सामूहिक रूप से मायरा भरा। इनमें दो मामा अहमदाबाद में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, एक मामा गांव के सरपंच, एक सरकारी शिक्षक तथा दो खेतीबाड़ी से जुड़े हैं।

प्रवीण तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके पिता हेमंत देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी हैं। छोटा भाई सौरव एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर है, जबकि तीसरा भाई मयंक इंजीनियर है। परिवार में प्रवीण के दादा बनय सिंह सरपंच भी रह चुके हैं और वरिष्ठ वकील हैं।

समारोह में परिजनों ने मंच पर खड़े होकर कुल मायरे की सार्वजनिक घोषणा भी की, जिसके बाद यह कार्यक्रम चर्चा का केंद्र बना रहा।

मायरा क्या होता है?

राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी पर ननिहाल की ओर से दी जाने वाली भेंट को मायरा या भात कहते हैं। इसमें कपड़े, गहने, नकद और अन्य सामान दिया जाता है। इसे बहन-बेटी के घर को आर्थिक संबल देने की परंपरा माना जाता है। यह रस्म वर्षों से भाई द्वारा बहन के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक मानी जाती है।

Similar News