कुख्यात अपराधी से मिली धमकी के बाद भाजपा नेता की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 24 घंटे सशस्त्र कर्मियों की तैनाती जारी है।

Update: 2025-12-10 17:57 GMT


जोधपुर में भाजपा नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। बीकानेर के एक कुख्यात हार्डकोर अपराधी से जान का गंभीर खतरा सामने आने के बाद उनकी सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से उच्च स्तर पर अपग्रेड कर दिया गया है। अब चार हथियारबंद जवान लगातार 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

खुफिया अलर्ट ने बढ़ाई हलचल

पुलिस को मिली खुफिया सूचना में साफ संकेत मिले कि जसोल को निशाना बनाए जाने की आशंका है। जांच के बाद इस खतरे की पुष्टि हुई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज हो गई और तत्काल अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई।

आवास पर भी बढ़ाई गई निगरानी

मानवेन्द्र सिंह जसोल की मूवमेंट के दौरान हथियारबंद जवान साथ रहेंगे और उनके जोधपुर स्थित आवास पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कौन हैं मानवेन्द्र सिंह जसोल

जसोल, दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र हैं। वे सांसद और विधायक रह चुके हैं और राजस्थान की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम हैं।

खतरे के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पुलिस का साफ कहना है कि मानवेन्द्र सिंह जसोल की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर और भी सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

Similar News