ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू जारी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-18 15:37 GMT

दौसा जिले के बांदीकुई में ढाई साल की मासूम बच्ची एक खुले बोरवेल में गिर गई। घटना बुधवार शाम की है। बच्ची अपने घर के पास खेलते-खेलते बोरवेल  में गिर गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । 

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर बुलाया गया, जो बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बचाव कार्य के लिए बोरवेल के समानांतर एक और गड्ढा खोदा जा रहा है, ताकि सुरक्षित तरीके से बच्ची तक पहुंचा जा सके। 

जानकारी के अनुसार बांदीकुई के वार्ड 2 जोधपुरिया गांव में दोपहर को खेत में पर खेल रही थी। खेलने के दौरान बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची 10 फीट की गहराई में जाकर फंस गई है। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, नायक तहसीलदार के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जेसीबी की मदद से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Similar News