नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में देर रात झुमें भैरव भक्त
निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा में श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल द्वारा शनिवार को आयोजित श्री पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में देर रात तक पांडाल में बालोतरा से आए प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार एवं सिरोही की नीता नायक के नॉन स्टॉप भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित भैरव भक्त झूम उठे।
श्री नाकोडा पार्श्व पूर्णिमा मंडल के द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में सजाए गए भैरव दरबार में भैरव भक्ति संध्या में गायक वैभव बाघमार के द्वारा प्रस्तुत "सुनो भैरूजी नाकोड़ा वाला, धोरी गाड़ी लानी है", "भक्ति की ही रात दादा आज थाने आणो है", "मेरे मन में पारस नाथ", " ढोल नगाड़ा बजा करे, भैरू जी का भक्त नाचा करे" सहित गीतों पर पूरा पंडाल झूम उठा। इन भजनो की प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने भी आनंद उठाया।