सोनोग्राफी सेंटर द्वारा गलत रिपोर्ट की शिकायत पर विभाग ने की कार्यवाही
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)राजनगर निवासी गर्भवती महिला द्वारा 100 फिट रोड़ स्थित संचालित रेडॉन इमेजिंग सेंटर एण्ड लेब के विरूद्ध सोनोग्राफी रिपोर्ट गलत देने की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए 7 सदस्यी कमेटी का गठन किया तथा आगामी 7 दिवस में रिपोर्ट सौंपने के लिये निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला द्वारा लिखित में शिकायत प्रस्तुत की जिसमें बताया गया कि 9 माह के गर्भकाल के दौरान तीन बार शहर में 100 फिट रोड़ स्थित रेडॉन इमेजिंग सेंटर एण्ड लैब पर सोनोग्राफी करवाई जिसमें सभी रिपोर्ट सही बताई गई। लेकिन अन्य सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी करवाने पर असामान्य रिपोर्ट बताई गई अतः सम्बन्धित रेडॉन इमेजिंग सेंटर एण्ड लेब के विरूद्ध कार्यवाही करने की अपील गई। मामले की गम्भीरता के मध्येनजर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने तुरंत स्थानीय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया को मौके पर भेजकर नियमानुसार कार्यवाही के लिये निर्देशित किया।