
उदयपुर उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक फतहसागर झील में नाव से कूदे युवक का शव गुरूवार को तीसरे दिन नागरिक सुरक्षा राहत विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जालोर के रहने वाला दिनेश पुरोहित (25) के रूप में की गयी है। युवक मंगलवार शाम करीब पांच बजे अन्य सैलानियों के साथ फतहसागर झील में नाव में बैठा हुआ था तथा अचानक अपना मोबाइल नाव में रखकर लाइफ जैकेट खोलकर झील में कूद गया था।