उदयपुर में झील में नाव से कूदे युवक का शव तीसरे दिन मिला

Update: 2025-04-03 14:24 GMT
उदयपुर में झील में नाव से कूदे युवक का शव तीसरे दिन मिला
  • whatsapp icon


उदयपुर  उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक फतहसागर झील में नाव से कूदे युवक का शव गुरूवार को तीसरे दिन नागरिक सुरक्षा राहत विभाग की टीम ने ढूंढ निकाला।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जालोर के रहने वाला दिनेश पुरोहित (25) के रूप में की गयी है। युवक मंगलवार शाम करीब पांच बजे अन्य सैलानियों के साथ फतहसागर झील में नाव में बैठा हुआ था तथा अचानक अपना मोबाइल नाव में रखकर लाइफ जैकेट खोलकर झील में कूद गया था।

Tags:    

Similar News