जेल प्रहरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-04-11 08:15 GMT
जेल प्रहरी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन गिरफ्तार
  • whatsapp icon

मालपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुली बंदी शिविर सांगानेर में तैनात जेल प्रहरी को जान से मारने की धमकी देने वाले मुख्य आरोपी को पुडुचेरी (तमिलनाडु) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है, जो वर्तमान में बंदी शिविर में सजा काट रहे थे। इस मामले में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है, फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रमजीत (30) बीकानेर के महाजन का निवासी है। उसके साथ इस साजिश में शामिल जिला करौली के मासलपुर निवासी राम भरोसी (45) और झुंझुनू के खेतड़ी निवासी रामकिशन (31) को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

थानाधिकारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी मनोहरलाल विश्नोई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अप्रैल को उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को विक्रांत चौधरी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि वह बंदियों के माध्यम से उसे सबक सिखाएगा और फार्म से बाहर निकलते ही जान से मार देगा। साथ ही उसने अपनी पिस्टल में 'बहुत पीतल' होने की धमकी भी दी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने और पाया कि धमकी पुडुचेरी से दी गई थी। इसके बाद एक विशेष टीम को पुडुचेरी रवाना किया गया, जहां से विक्रमजीत को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि शिविर में बंद रामभरोसी और रामकिशन ने इस साजिश में उसकी मदद की थी।

Tags:    

Similar News