शिक्षा के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे श्याम की शरण में

Update: 2025-07-24 18:01 GMT


गंगरार- शिक्षा के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे श्याम की शरण में, क्षेत्र में संचालित एम-टू नि:शुल्क शिक्षण अभियान द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर कुरातिया सांवलियाजी तक पैदल यात्रा की गई। एम-टू के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र के श्रेष्ठ परिणामों के लिए आभार प्रकट करते हुए बोलमां पदयात्रा का आयोजन किया गया। उपखण्ड क्षेत्र के सुधरी ग्राम पंचायत के कुरातिया ग्राम स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए एम-टू परिवार से हजारों की संख्या में श्रद्धालू पदयात्रा कर पहुंचे। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों में भगवान के प्रति आस्था एव शिक्षा का यह एक अनूठा समागम देखने को मिला। पदयात्रा में एम-टू में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों सहित दस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। एम-टू के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि एम - टू से जवाहर नवोदय विद्यालय में 47 बच्चों का चयन, 9 जवानों का भारतीय सेना में अंतिम रूप से चयन, बीएसटीसी में 80 बच्चों का चयन, बोर्ड परिक्षाओं में 10वीं एवं 12वीं में ब्लॉक में सबसे श्रेष्ठ परिणामों सहित अन्य उपलब्धियों के आभार के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया । पदयात्रा गंगरार के रामदेव मंदिर से शुरू की गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए सांवलिया सेठ के जयकारों की गूंज व गाजे बाजे के साथ कुरातिया श्याम मंदिर तक पहुंची । पदयात्रा मार्ग में फलाहार एवं जलपान की पूर्ण व्यवस्था की गई। सभी यात्री नाचते गाते कुरातियां श्याम तक पहुंचे व दर्शन किए।

Tags:    

Similar News