अजमेर हादसा:: कल्पवृक्ष मेले से लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रेलर ने कुचला, दो की मौके पर मौत, एक घायल
अजमेर/मांगलियावास। कल्पवृक्ष मेले की रौनक देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब बिठुर के पास हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, मांगलियावास भीमपुरा निवासी सलीम (28) पुत्र सूरजा काठात, इस्लाम (22) पुत्र ताज मोहम्मद और रमजान (22) पुत्र अब्दुल काठात गुरुवार रात मांगलियावास के कल्पवृक्ष मेले से लौट रहे थे।सलीम और रमजान एक बाइक पर थे, जबकि इस्लाम दूसरी बाइक पर अकेला था।तीनों दोस्त आपस में बातचीत करते हुए बाइकों पर चल रहे थे।ही वे बिठुर के निकट पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी और तीनों को कुचलते हुए आगे निकल गया।
घटनास्थल पर मौत:
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सलीम और इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमजान बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर भेजा गया।
घायल का इलाज जारी:
जेएलएन अस्पताल में डॉक्टरों ने सलीम और इस्लाम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रमजान की हालत गंभीर बनी हुई है और आपातकालीन इकाई में उपचार जारी है
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं, और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है।
