गंगरार. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी में शनिवार को पौधारोपण किया गया साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। तथा नेशनल ग्रीन कर गतिविधि अंतर्गत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। संस्था प्रधान मुकेश कुमार मीणा ने हरियालो राजस्थान की स्टाफ व छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। वृक्षारोपण प्रभारी व्याख्याता जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज संपूर्ण विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। तथा विभागीय निर्देशानुसार पौधरोपण कर आगामी योजना तैयार की गई। इस अवसर पर कांटी ग्राम पंचायत उप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने भी पौधरोपण कर अधिकाधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर व्याख्याता कजोड़ सिंह, वरिष्ठ अध्यापक भेरूलाल आचार्य, हंसराज कुम्हार, राकेश कुमार मीणा, सहित अनु कंवर राठौड़, बनवारी लाल बेरवा, निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह मीणा, कमलेश कुमार ,सोनम रघुवंशी, वरिष्ठ लिपिक मुकेश कुमार मीणा, पंचायत शिक्षक जसवंत सिंह, सहित छात्र-छात्रा स्काउट- गाइड उपस्थित थे।